Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

तालाब की जमीन से कब्जा हटाने की मांग आदेश के बावजूद जमे हुये हैं कब्जेदार

बस्ती। हर्रैया तहसीलदार ने ग्राम पंचायत पड़री मिश्र के गाटा संख्या 63 मि0/0.005 तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध आदेश करते हुये उन्हें बेदखल करने और क्षतिपूर्ति वसूली का निर्देश दिया है। आदेश के बावजूद तालाब में मकान बनवा लेने का सिलसिला जारी है। पड़री मिश्र निवासी राम बरन सोनी लगातार ताल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अनेकों शिकायती पत्र देने एवं आदेश के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हट पा रहा है।

शिकायतकर्ता राम बरन सोनी के अनुसार जिन 10 लोगों सत्तार, शुबराती, मकसूद रज्जब, मोहम्मद शरीफ, नूर मोहम्मद, अनवर अली, ईशु, फजर अली, मुन्नवर ने अपना मकान बनवा लिया है इनमें से 7 लोगोें को कागजों में बेदखल कर दिया गया है किन्तु उनका कब्जा बना हुआ है। रज्जब, मकसूद और फजर अली के बेदखली की भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। राम बरन सोनी ने प्रशासन से मांग किया है कि ताल की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाय जिससे तालाब की सुविधा गांव वालों को मिल सके।