Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम ने रवाना किया धार्मिक यात्रियों का दल

बस्ती। सोमवार को श्री श्याम सेवा मित्र मंडलनगर बाजार और कल्चरल क्वेस्ट नृत्यधाम के नेतृत्व में दिव्य धाम बाला जी, सालासर,खाटू श्याम, वृंदावन, मथुरा बरसाने ,नीम सारण ,अयोध्या ,बाबा भद्रेश्वरनाथ दर्शन, पूजा यात्रा आरम्भ हुई।

नगर चौराहे से यात्रा का श्रीगणेश नगर पंचायत पंचायत नगर की अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह ने लड्डू गोपाल जी को माला पहनाकर नारियल जला अभिषेक से किया। मास्टर शिव ने बताया की यात्रा में भक्तगण़ प्रमुख धार्मिक स्थानां का दर्शन, गाते बजाते ,खुद ही भोजन पका के खाते यात्रा पूर्ण करेंगे । ब्यवस्था दुर्गेश सोनी और राज कुमारी सोनी कर रहे है।
बस के माध्यम से धार्मिक यात्रा के रवाना होने के अवसर पर इंद्रावती, दीप माला नैन्शी, गुड़िया, कमलेश, सीमा, सुनीता, शिवम, प्रेमलता, कंचन, बृजलाल, निखिल, अरविंद, कुसुम, सुमन, राज कुमार, कलावती, शिवांगी, रमाकान्त, माया, चांतारा, पूजा, हर्ष, मंजू, शान्ती देवी, रंगीलाल, चिरंजीलाल, विकास, आदित्य, सविता, मधु, वंदना, ऊषा, सीला, अनुष्का, आलोक, मनीष, सुप्रिया, मीना, सपना, सरोज, मंजू, गायत्री, सत्यम, संगीता, राधिका, गीता, सीता, पूनम, नंदकुमार, शुभ आकाश, अनिक, कल्लू, आदर्श, दुर्गेश, फूलचन्द, रामस्वरूप, अकरम आदि शामिल रहे।