Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां, वस्त्र और मिष्ठान देकर बच्चों को दी बधाई

संतकबीरनगर- आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है लोग अपने परिवार के साथ दिवाली की खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं। इन सब से कुछ अलग कर बिना मां बाप के अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे बाल आश्रम में रह रहे बच्चों को चेहरे पर उस समय मुस्कान आ गई जब डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने काफिले के साथ कबीर बाल आश्रम पहुंच गए बाल आश्रम पहुंचकर उदय प्रताप चतुर्वेदी बाल आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां बाटी वही बच्चों में वस्त्र मिष्ठान और पटाखे वितरण करते हुए दीपावली की बधाई दी। आपको बता दें कि हमेशा सब के दुख सुख में सम्मिलित रहने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी किसी परिचय के मोहताज नहीं है नित्य नए-नए कार्यों को कर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी की लोकप्रियता जिले में देखी जा रही है आज दिवाली के अवसर पर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अनाथ बच्चों के साथ अपनी दिवाली मनाई कबीर बाल आश्रम में पहुंचकर डॉक्टर डॉक्टर उदय का चतुर्वेदी ने बच्चों के साथ दिवाली की खुशी को साझा किया तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों में मिष्ठान वस्त्र और पटाखे वितरण करते हुए बच्चों को दिवाली की बधाई दी। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जनपद वासियों को भी इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि दीपावली सभी के जीवन में खुशियां लाएं सभी लोग खुशहाल रहें और यह त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी दानिश खान, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, बलराम यादव, निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, रविंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।