Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

टकटकवा रिंगबांध पर रूक रूक कर कटान।दहशत में ग्रामीण

दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के गौरा सैफाबाद तटंबध के पास बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंगबांध के पास हो रही कटान शुक्रवार की भोर से रूक रूककर हो रही है।लेकिन रिंगबांध पर दबाव बरकरार है।बाढखंड रातो दिन एक कर जरनेटर की सहायता सरयू की तेज धारा से बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है।मौके एसडीओ हरिश्चंद्र व अवर अभियंता लवकुश सिंह,विजय प्रकाश मरम्मत कार्य मे मिट्टी की बोरी,झाड,रोडे व परकोपाइन लेकर डटे हुए हैं।लेकिन तटंबध पर रूक रूककर कटान हो रही है।बाध को कटान से रोकने के लिए लगाई गई बोरिया धारा मे विलीन हो रही हैं।लेकिन बाढखंड इसे लांचिंग मानता है।जिम्मेदारो का कहना है।की इससे कटान रूकेगी।वही इसी गांव से आगे पूरब की तरफ दलपतपुर गांव के सामने तक नदी कटान करते हुए।गौरा सैफाबाद तटबंध की तरफ बढ रही है।बांध और नदी की दूरी तीस मीटर से ज्यादा नही होगी।लेकिन बाढखंड के जिम्मेदार का कहना है की बांध से नदी की दूरी 40मीटर है।जिससे तटवर्ती गांव के लोग सहमे हुए है।वही गौरा व भनखरपुर गांव के पास नदी कृषि योग्य जमीन निगल रही है।जिले के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर भी दबाव बरकरार है।जहाँ बाढखंड जिम्मेदार मरम्मत कार्य मे जुटे हुए हैं,विशुनदासपुर की हरिजन बस्ती, कटरिया, बंजरिया के पास नदी कृषि योग्य जमीन काट रही हैं।वहीं तटबंधों को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए ठोकरों के निकट बैकरोल से कटान हो रही है।केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार 92.730से नीचे 91.360 प्रवाहित हो रही है।