Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आत्मनिर्भरता का प्रतीक है दीपोत्सव – गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक –अंकुर राज तीवारी

सन्त कबीर नगर – सही मायने मे दीपावली आत्मनिर्भरता का प्रतीक है हमे कतारो मे जलते दीपको से यह सीख लेने की जरूरत है कि हम एक होकर उस सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकते है जिसे मानवता का असली स्वरूप कहते है उक्त बाते अंकुर राज तीवारी गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी ने कही दीपावली की शुभकामना देते हुए श्री अंकुर राज तीवारी ने कहा कि दीपावली दुनिया का एकमात्र ऐसा त्योहार है जिसे सिर्फ सनातन धर्म के अनुयायी ही नही मनाते है बल्कि जैन , सिख समुदाय आदि के लोग भी मनाते है दुनिया के कोने – कोने मे मनाया जाने वाला यह त्योहार उज्जवल भविष्य का प्रतीकात्मक त्योहार है जिस तरह से दीपक के प्रकाश से अंधकार मिट जाता है उसी प्रकार से हम सब की एकता भाईचारे की पवित्र भावना से सारा मानव समाज उत्कृष्टता को प्राप्त करता है । दीपावली का त्योहार असल मानवता का त्योहार है जो मानव समाज को एकता के डोर मे बांधने का काम करता है । यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दीपावली जैसे पवित्र महापर्व के अवसर पर शुभकामना देने का अवसर प्राप्त हो रहा है । ईश्वर हर प्रकार से लोगो को खुश रखे जीवन की हर घड़ियो मे लोग सुख समृद्धि का दिन देखे । कतार मे जलते दीपको की तरह मानव समाज बना रहे लोग वैमनस्यता को भूलकर एकता की डोर मे बंधे और उत्कृष्टता को प्राप्त हो । ऐसा सिर्फ शुभकामना ही नही करता बल्कि प्रार्थना करता हूं ।