Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउटिंग के क्रिया कलापों को बेहतर ढंग से लागू कराना पहली प्राथमिकता-अरविंद श्रीवास्तव

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के प्रदेश मुख्यायुक्त एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर सभी जनपदों के स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रमों के बेहर क्रियान्वयन के लिए प्रादेशिक मुख्यालय से नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।
इसी क्रम में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं प्रादेशिक नोडल अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के साथ चर्चा के दौरान बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों में हो रहे सुधार को ध्यान में रखते हुए आगामी प्रशिक्षण एवं अन्य स्काउटिंग के क्रिया कलाप परंपरागत रूप से पूर्व की भांति संचालित किया जाना आवश्यक है, चर्चा के दौरान मंडल बस्ती में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों एवं जिला संस्था से जुड़ी अन्य गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा की गई, जिसमें जिला सचिव बस्ती डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मंडल सुरेश प्रसाद तिवारी ने अपने साझा किये और शीघ्र ही बृहद कार्ययोजना पर कार्य शुरू करने पर चर्चा हुई।