Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर करें पौधरोपण- अशोक श्रीवास्तव

बस्ती, 05 जून। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने आईटीआई स्थित मोटर ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया। आरआई संजय कुमार दास ने कहा पौधरोपण हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है। अपने हिस्से के प्राणवायु की हम सभी को व्यवस्था करनी चाहिये। इसलिये पौधरोपण जरूरी है। उन्होने परिसर में लगाये गये पौधों की देखरेख के लिये स्टाफ को निर्देशित किया।

कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया साइटों पर अरबों पौधे लगाये जा चुके हैं, इसका एक चौथाई लोग धरातल पर लगा दें तो तस्वीर और हालात दोनो बदल जायेंगे। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा सभी को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिये। प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस पर टीम के साथ अलग अलग स्थानों पर पौधरोपण करता आ रहा हूं। इसी तरह अपने जन्मदिन पर उतने पौधे लगाता हूं जितने वर्ष का होता हूं। सभी को चाहिये अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बेटे बेटियों के जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा यादगार के रूप में जरूर लगाना चाहिये। ऐसे अवसरों पर लगाये गये पौधों के प्रति ज्यादा लगाव रहता है और पौधे हरे भरे रहते हैं। पौधरोपण में प्रदीप तिवारी, राकेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक, विरेन्द्र सोनी, स्तुति सिंह, शम्भूनाथ, सूफियान, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।