Monday, July 8, 2024
साहित्य जगत

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संपन्न

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब सांस्कृतिक संगम के तत्वावधान में डॉ. अर्चना श्रेया कर्नाटक प्रभारी भारत माता अभिनन्दन संगठन के प्रायोजन में गीतों भरी सुहानी शाम का आनलाइन आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में भारत माता अभिनंदन संगठन के संस्थापक पी. डी. मित्तल और विशिष्ट अतिथि के रुप में देहदान को घोषणा कर चुके वरिष्ठ साहित्यकार कवि सुधीर श्रीवास्तव की गरिमा मय उपस्थित रहीं।
आयोजन में शामिल सभी साहित्यकारों, गायकों ने गीत गायन कार्यक्रम में उत्साह से शामिल होकर देश प्रेम (सम्बद्ध – राष्ट्रीय गीत/गाने), फिल्मी एवम् गैर फिल्मी राष्ट्रीय गीत/पैरोडी गानों से शमा बांधकर मंत्रमुग्ध कर दिया
दिनांक ०४.०६.२०२३ को शाम ०७ बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में डॉ महिमा सिंह, ममता सक्सेना, क्षमा पाण्डेय, मनोरमा मिश्रा, प्रेम लता रसबिन्दु, गोरखपुर, श्रीमति संतोष तोषनीवाल इंदौर, उमा शर्मा उमंग, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कुलविंदर कौर, शिल्पा दीपक पंड्या, मयुरा माणके, मीता लुनिवाल “मीत”, सुनीताश्रीवास्तव सुलतानपुर, संगीता श्रीवास्तव वाराणसी, चंद्रकला भारतीय आदि ने देश के कोने कोने से कलाकार शामिल हुए।
डॉक्टर महिमा सिंह और सतीश शिकारी जी ने संस्कृत में सुंदर गीत गाए। डॉ अर्चना श्रेया, जो पटल की संस्थापक है,ने “जिस देश में कृष्णा रहता है” खूबसूरत भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि साहित्यकार सतीश शिकारी ने किया।
मुख्य अतिथि पी डी मित्तल ने भारत माता संगठन के उद्देश्यों केबारे में बताया, वहीं विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मानसिक सूकून और प्रसन्नता में बृद्धि होती है। ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रेमलता रसबिंदू ने सभी का धन्यवाद आभार किया, सतीश शिकारी ने समापन की घोषणा की।