Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

21 जून की महारैली के लिये अभी से तैयारी कर लें शिक्षक, कर्मचारी- उदयशंकर शुक्ल

बस्ती । गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में स्थान-स्थान पर स्वागत किया।
संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि कांटे तिराहा, मुण्डेरवा, ओडवारा, जिगिना, अस्पताल चौराहा, राजकीय इण्टर कालेज, प्रेस क्लब, शास्त्री चौक, कप्तानगंज, महराजगंज, हर्रैया, छावनी, विक्रमजोत, पटखापुर से लेकर घघौआ पुल तक पेंशन बहाली रथ यात्रा का पदाधिकारियों, सदस्यों ने स्वागत किया। बताया कि स्वागत करने वालों में राघवेन्द्र सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, राजेश चौधरी, पटेश्वरी निषाद, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अभय सिंह यादव, अभिषेक उपाध्याय, विजय प्रकाश चौधरी, रामभरत वर्मा, अकिलेश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश, शैल शुक्ल, विजय वर्मा, रजनीश मिश्र, शशिकान्त दूबे, योगेश्वर शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, आनन्द दूबे, भैयाराम राव, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, रामपाल वर्मा, त्रिलोकीनाथ, राजकुमार सिंह, विनोद यादव, सन्तोष शुक्ल, रबीश मिश्र, विवेककान्त पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, नरेन्द्र पाण्डेय, मुक्तिनाथ वर्मा, सतीश शंकर शुक्ल, रक्षाराम वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, राजीव पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, दिनेश वर्मा, भरत राम, अरविन्द्र पाण्डेय, विजय कन्नौजिया, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, रीता शुक्ला, शारदा चर्तुवेदी, मेहताब, वसीम अहमद के साथ ही हजारों शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों, कर्मचारियोें, शिक्षा मित्रों, अनुदेशक आदि ने रथ यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। सिंचाई विभाग में आयोजित सभा को सम्बोधित करतेें उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि आगामी 21 जून को राजधानी लखनऊ में आयोजित महारैली में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी हिस्सा लेंगे। उन्होने प्रदेश के नेताओं का स्वागत करते हुये कहा कि शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिये संघर्ष करे जिससे बुढापे की लाठी सुरक्षित रहे।