Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

संस्कार भारती की ऑन लाईन निःशुल्क संगीत कार्यशाला सम्पन्न

बस्ती।संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन संगीत कार्यशाला के द्धारा सभी के लिये संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑन लाइन संगीत का प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।

प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. कैप्टन पुष्पलता मिश्रा के देख रेख में आकाश वाणी लखनऊ की कलाकार आरती पाण्डेय द्वारा सैकड़ों प्रतिभागियों को संगीत की जानकारी दी गई।
नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम संगीत सीखने वालों के लिए,मील का पत्थर साबित होगा।

गौरी गणेश मनाओ मोरे देवा रानी,मैं कौन है बहाने मैया तेरे दर्शन को,धने धने सिया जी के भाग धन-धन विजया दशमी रे,हम दीया जलवे हजार लक्ष्मी मैया का पूजन है आज, आदि गीतों के माध्यम से दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली में गाए जाने वाले लोक गीतों को एक नई पहचान जो कि लुप्त होती जा रही है दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यशाला संयोजिका एवं संस्कार भारती की सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. रंजना अग्रहरि ने बताया कि कई नये प्रतिभागियों ने कार्यशाला से जुड़कर अच्छा संगीत सीखा और लाभ उठाया।
महामंत्री विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यशाला के मीडिया प्रभारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि तकनीकी का युग है,इस दौर में अधिकांश कार्य ऑन लाईन सम्पन्न हो रहे हैं, उसी क्रम में संस्कार भारती बस्ती इकाई का यह कार्यशाला उन लोगों के लिये और भी महत्वपूर्ण रहा जो शुल्क देकर संगीत की क्लास करने में असमर्थ हैं।

कार्यशाला में कुसुम वर्मा, मनीषा, नन्दिता चौधरी,नीरा, शक्ति, उर्मिला पाण्डेय, ओपी पाण्डेय,रीता त्रिपाठी, राशि, ललिता,डॉ रमा शर्मा,शशि,रीता त्रिपाठी ,अंजली सिंह मधु शक्ति कमला वर्मा, रीता श्रीवास्तव,मधु श्रीवास्तव,रुपाली श्रीवास्तव, सरोज सिंह, राशि श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव,लता सिंह, हरीतिमा पन्त,डॉ. निधि गुप्ता, अंकिता श्रीवास्तव,अनुपमा श्रीवास्तव आदि की सहभागिता रही।