Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

किसान उत्पीड़न करने के वजाय समस्या का निस्तारण होना चाहिए-चन्द्रमणि

हर्रैया/बस्ती।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी बस्ती को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने किसान समस्याओं के निष्तारण व स्वास्थ्य की लापरवाही समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि आये दिन नियमों के अनुपालन में महज देश के आम इंसान व किसान का ही उत्पीड़न होता है।जबकि देश का भरण-पोषण करने वाला किसान सम्मान का पात्र है। वर्तमान में पराली जलाने को लेकर किसानों पर कार्यवाही तो की जा रही है, मगर अगिया रोग से हुए फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, न ही प्रदूषण फैला रहे आबादी से सटे ईंट भट्ठों व सड़क निर्माण ईकाई पर कार्यवाही तय होती है। उन्होंने कहा कि माना पराली जलाना समाज व खुद किसान हित में नहीं है पर उसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान की आवश्यकता व समस्या निस्तारण पर विचार की आवश्यकता है। यदि किसान की पराली सफाई कर्मियों व सरकारी उपक्रमों के माध्यम से उठाकर गौशाला पहुंचाया जाय तो पराली जलाना बंद हो जायेगा व गौशालाओं में चारे की व्यवस्था हो जायेगी। किन्तु खेद का विषय है कि किसान लापरवाही करे तो कार्यवाही, शेष पर ढिलाई। ऐसा क्यों?
उन्होने मांग किया कि किसान समस्या के समाधान,अगिया से हुए धान के फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित कराते हुए कार्य शिथिलन हेतु सब पर समान कार्यवाही सुनिश्चित हो। इस मौके पर विवेक पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, रामपाल मिश्र, बृजेश यादव, हनुमान चौधरी, घनश्याम पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी, सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।