Wednesday, May 22, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे का जनसंपर्क तेज, मतदाताओं से ममांगा आशीर्वाद

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बस्ती नगर निकाय चुनाव का प्रचार तेज हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे ने ताकत झोंक दी है। दरअसल बस्ती में नगर निकाय चुनाव का मतदान 11 मई को होना है। अब मतदान में बहुत कम समय बचा है जिसके चलते अब चुनाव प्रचार में भी तेजी देखने को मिल रही हैं । प्रत्याशी द्वारा पुराना डाकखाना, तुरकहिया, पाण्डेय बाज़ार और पिकौरा शिव गुलाम वार्ड में सम्पर्क कर जनता से समर्थन माँगा। नगर निकाय चुनाव प्रचार में भाजपा पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक भाजपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है कोई जनसंपर्क कर रहा है तो कोई नुक्कड़ सभा कोई प्रत्याशी वाहन वाहन से प्रचार कर रहा है तो कोई रैली निकालकर प्रचार कर रहा है तरह-तरह के प्रचार किए जा रहे हैं और प्रत्याशी लगातार वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। बस्ती सीट पर जहां भाजपा के नेता जनसंपर्क पंपलेट रिक्शा और गाड़ियों पर माइक लगवाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं नगर पालिका क्षेत्र में डिजिटल वैन तैयार कराकर उससे प्रचार तेज कर दिया है । भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे ने कहाँ कि बस्ती पालिका को समृद्ध नगर बनाने की मेरी कल्पना है। अब आवागमन भी ज्यादा बढ़ गया है, जिस कारण लोगों को चलने में समस्या का सामना करना पड़ता है, बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके लिये वह व्यापारियों से बैठकर इस समस्या के समाधान के लिए बात करेंगे, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके, साथ ही यहां का व्यापार भी बढ़ सके, क्योंकि जाम की स्थिति के कारण कई व्यापारियों को व्यापार करने में समस्या का सामना करना पड़ता है और ग्राहक भी बाहर पलायन करते हैं, इसको ध्यान में रखते हुये, वह जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे। वहीं शहर की सीवर की समस्या के निदान के लिये स्थानीय सांसद हरीश द्विवेदी के साथ भाजपा सरकार काम कर रही है, जिसे सीवर की समस्या से निजात दिलाई जा सके साथ ही पूरे शहर में नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी जिससे सीवर की समस्या से निजात मिल सके, वही जाम को देखते हुये सांसद द्वारा नगर के चारों ओर रिंग रोड बनवाया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि जनता द्वारा मौका मिलने पर वह जनता के काम आएंगे। नगरपालिका से संबंधित कामों को अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लटका दिया जाता है, लेकिन उनके अध्यक्ष बनने पर नगरपालिका को व्यवस्थित किया जायेगा। किसी भी व्यक्ति को नगरपालिका के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह ऐसी कार्य योजना बनाएंगे, जिससे व्यक्ति का काम घर पर भी हो सके। जनता को नगर पालिका में घर जैसा माहौल देखने को मिलेगा, किसी भी नगरवासी को काम के सिलसिले में नगर पालिका में भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान

अखिलेश शुक्ला, दिलीप पाण्डेय राघवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह राना, राजेश अग्रवाल, विनय यादव, अखण्ड पाल, लवकुश चौबे, आदर्श श्रीवास्तव, अभिनव उपाध्याय, सूरज श्रीवास्तव, प्रमोद कन्नौजिया, मनोज श्रीवास्तव, सलमान खान, श्याम बिहारी, विद्यामणि सिंह, मनोज जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, कौशलेन्द्र पाण्डेय, अरूण भारती सहित कायकर्ता मौजूद रहे।