Friday, July 5, 2024
हेल्थ

विश्व मलेरिया दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

बस्ती। मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कॉलेज सभागार में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि मलेरिया बुखार से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है, बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है । कहा कि मलेरिया के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमित मच्छर में मौजूद परजीवी की वजह से होती है। ये रोगाणु इतने छोटे होते हैं कि हम इन्हें देख नहीं सकते। मलेरिया बुखार प्लॅस्मोडियम वीवेक्स नामक वाइरस के कारण होता है । कहा कि अब इसके इलाज की पूरी व्यवस्था है। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिये। इससे घबडाने की जरूरत नहीं है।

मलेरिया विषय पर आयोजित गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हुसैन ने मलेरिया बुखार से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव, लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी आइ.ए. अंसारी ने कहा कि कंपन देख कर बुखार हो, पसीना बार-बार आये तो यह मलेरिया बुखार हो सकता है। तुरंत इसकी जांच कराएं जिससे समय पर इलाज हो सके । उन्होने कहा कि मच्छर से होने वाले बीमारी मलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी न जमा होने दे, नियमित सफाई रखें । रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल अध्यक्ष मुनुरूद्दीन अहमद ने कहा कि क्लब द्वारा निरन्तर स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विन्दुआंे पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक सचिव रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल एलके पाण्डेय ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर जनहित में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कहा कि मलेरिया से बचाव की दिशा में क्लब द्वारा जागरूकता अभियान चरणबद्ध ढंग से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों छाया चौरसिया, प्रिया शर्मा, निधि शुक्ला, सौम्या त्रिपाठी, स्नेहा चौरसिया, सुरभि विश्वकर्मा, शिफा खातून, प्रज्ञा चौरसिया, दामिनी, श्रुति त्रिपाठी, अर्चना सिंह को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए शपथ दिलवाया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ सुरभि सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रगति यादव, उपाध्यक्ष अच्युत अग्रवाल, आशीष वाधवानी, एसएलटी राम नयन, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, फाइलेरिया इंस्पेक्टर संतोष पाण्डेय, ज्योति सिंह, एसआई रविंद्र चौधरी, शिल्पा भारती, संध्या गुप्ता, प्रदीप कुमार, विशाल मोरिया आदि उपस्थित थे । प्रधानाचार्य डॉ सुरभि सिंह ने आभार व्यक्त किया ।