Sunday, July 7, 2024
हेल्थ

सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले में चिकित्सा क्षेत्र में वरदान साबित होने वाले सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की निशुल्क जांच करते हुए सूर्या हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मुफ्त में दवाइयां बाटी कार्यक्रम की शुरुआत सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने चिकित्सकों के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की बेहतर इलाज और निशुल्क दवाइयां पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेकर अपना इलाज सुनिश्चित करवाया। आपको बता दें कि पूर्वांचल में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में मजबूती से कदम रखें डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया है गरीब मरीजों के लिए जहां बेहतर सुविधाएं अस्पताल में मुहैया कराई जा रही हैं वहीं हर महीने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब मरीजों को निशुल्क जांच और फ्री में दवाइयों उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी को लेकर आज सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं का निशुल्क जांच करते हुए चिकित्सकों ने फ्री में दवाइयां बाटी निशुल्क चिकित्सा शिविर में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों की भी फ्री में जांच करते हुए उनको दवाइयां दी गई निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ उदय ने कहा कि पूरे पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया गया है जिससे जनपद के लोगों को इलाज के लिए गैर जनपद ना जाना पड़े इसी को लेकर हॉस्पिटल को अत्याधुनिक मशीन इको साथ-साथ सभी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है 20 किलोमीटर की परिधि में जल्द ही एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी।