Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

-मां भारती के लाल बहादुर जांबाज व्यास यादव कि कमी हम सभी को सदैव खलेगी-बलिराम यादव

संत कबीर नगर:-इंडियन आर्मी में अंबाला में तैनात जांबाज व्यास यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा बिड़़हलघाट सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जांबाज को सलामी देकर किया नमन जिला पंचायत अध्यक्ष बलिरामयादव ने मां भारती के लाल व्यास यादव को सैल्यूट कर अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान बिड़हल घाट पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने भारत माता जय के नारों के साथ जयघोष करते हुए व्यास यादव अमर रहे के नारे लगाए। आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव छोटे भाई की तरह व्यास यादव से लगाव रखते थे बराबर उठना बैठना आना जाना गोसाईपुर गांव में लगा रहता था जिनके न रहने की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने पार्थिव शरीर आने के पहले गोसाईपुर गांव में पहुंचकर नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए जांबाज व्यास यादव को नमन किया। इस दौरान बलिराम यादव ने कहा कि छोटे भाई थे व्यास यादव जिनकी कमी हम सभी को सदैव खलेगी।