Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद का आरक्षण जारी होने के बाद सियासी गलियारों में मचा हलचल

– बीजेपी से टिकट के दावेदारों में सबसे तेज नजर आ रहे हैं बीजेपी नेता इंजीनियर सुधांशु सिंह

संतकबीरनगर:– नगर पालिका चुनाव को लेकर आरक्षण जारी हो चुका है संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद की नगर पालिका सीट सामान्य हो गई है सीट सामान होने के बाद लगातार सियासी गलियारों में हलचल मचा हुआ है टिकट पाने के लिए जहां लोग पार्टी कार्यालय के चक्कर काटते हुए नजर आ रहे हैं वही नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई उम्मीदवार टिकट पाने की होड़ में है संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के पुत्र इंजीनियर सुधांशु सिंह भी सामान्य सीट होने के बाद चुनाव मैदान में उतर गए हैं लगातार विगत कई वर्षों से नगरपालिका क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर इंजीनियर सुधांशु सिंह लगातार हमेशा सभी के सुख दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए उनका सहयोग करते हैं इंजीनियर सुधांशु सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है लगातार लोगों के बीच पहुंचकर इंजीनियर सुधांशु सिंह विगत कई वर्षों से सभी के सुख दुख में सम्मिलित होते हैं. सियासी गलियारों की बात देखा जाए तो इंजीनियर सुधांशु सिंह टिकट की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं टिकट की रेस में इसलिए आगे दिख रहे हैं क्योंकि स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर रामकुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे थे लेकिन आखिरी समय में बीजेपी ने एक बार फिर से देवेंद्र सिंह पर अपना भरोसा जताते हुए टिकट दिया जिसके बाद राम कुमार सिंह ने प्रत्याशी का समर्थन करते हुए पूरा पुरजोर कोशिश करते हुए उन को जिताने का काम किया अगर बात करें नगर पालिका क्षेत्र की तो सुधांशु सिंह लगातार नगर पालिका क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर लगातार लोगों की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं सामान्य सीट होने के बाद इंजीनियर सुधांशु सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतर गए हैं इंजीनियर सुधांशु सिंह फोन वार्ता पर कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया तो खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र की कायाकल्प करते हुए एक नया तस्वीर देने का काम किया जाएगा।