Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री की पहल पर राजकीय महाविद्यालय पचवस का होगा विस्तार

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुबौलिया में ए.डी. एकेडमी के उद्घाटन के दौरान इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस के विकास पर भी विचार व्यक्त किया। कहा कि वे चाहते हैं कि इस महाविद्यालय को विस्तार मिले, नये विषयों पर भी पढाई की सुविधा हो। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अखण्ड सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बस्ती को निर्देश भी दिया है।
भाजपा नेता अखण्ड सिंह ने बताया कि इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय और स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु भवन निर्माण, जिम्नेजियम और बहु उद्देशीय हाल के निर्माण हेतु परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को आगणन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि इसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाय। अखण्ड सिंह ने बताया कि गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर हाइवे के निकट स्थित पचवस महाविद्यालय के विस्तारीकरण से छात्रों को पठन-पाठन में विशेष सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन से क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है।