Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सनातन धर्म संस्था द्वारा छात्र छात्राओं से कराया गया श्री रामलीला महोत्सव देश का ऐतिहासिक महोत्सव है- आर के भारद्वाज

बस्ती। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत २०७० के प्रथम दिन सनातन धर्म संस्था,बस्ती द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय, भरतपुर में श्री रामलीला में प्रतिभाग किये छात्र छात्राओं के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज व मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी चिन्मयानंद जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सनातन परंपरागत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि आर के भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष पर सैकड़ों आक्रमण हुए जिसका प्रयास था हमारे सांस्कृतिक विरासत पर आक्रमण कर इसे मृतप्राय करना, उन आक्रमणों ने हमारी संस्कृति और सनातन धर्म को बड़ी हानि पहुंचाई है।
श्री रामलीला महोत्सव के माध्यम से सनातन धर्म संस्था ने एक सुंदर प्रयास प्रारंभ किया है यह नई पीढ़ी में संस्कार देने का एक बड़ा माध्यम सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया यह मंचन भारत के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन है और भविष्य के लिए एक सीख है कि हम ऐसे महा महोत्सव में अपने आने वाली पीढ़ी को सम्मिलित करें। तत्पश्चात विद्यालय वार जितने भी छात्र-छात्राएं थे उनको प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्यवक्ता कटरा कुटीर अयोध्या धाम के महन्थ स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि हमें अपने सनातन संस्कृति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए, श्री राम लीला महोत्सव के विषय में जब जानकारी हुई तो हैरान रहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को एकत्र कर मात्र कुछ महीनों प्रशिक्षित कर मंच पर उनसे प्रस्तुति कराना एक ऐतिहासिक कार्य हुआ है। यहां हर व्यक्ति में भगवान राम समाये हुये हैं आवश्यकता है कि सनातन धर्म संस्था जैसी संस्थाएं व लोग आगे आकर उन छुपे हुये श्री राम को प्रस्फुटित करें।
भारत के प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रयास करना चाहिए कि हिंदू धर्म के सभी उत्सव आयोजनो को बढ़ावा दें, श्रीरामलीला जैसे आयोजन जो पहले देश के प्रत्येक गांव में हुआ करते थे ऐसे आयोजन अब बहुत ही कम स्थानों पर होते हैं यह आयोजन ऊंच-नीच छुआ- छूत, जाति पाति से दूर रहते हुए भगवान की उपासना व सामाजिक समरसता का माध्यम हुआ करते थे। भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल ने बताया जिसका जैसा चित्र होता है वैसा ही चरित्र बनता है तो हमें अपने चित्र को राम जी के आदर्शों से शुद्ध करना है जिससे हमारा चरित्र शुद्ध हो और सामाजिक शुद्धिकरण का काम हो। सनातन धर्म संस्था हमारे जनपद के लिए धर्म व राष्ट्र से जुड़े कार्यक्रमों को बहुत ही सुंदर व अनिवार्य ढंग से आयोजित करती है, संस्था द्वारा सनातन धर्म और राष्ट्र हित हेतु निरंतर प्रयास किया जाता रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल केसी मिश्र द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में इंडियन पब्लिक स्कूल, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज, यूनिक साइंस एकेडमी, राजकीय कन्या इंटर कालेज, जी वी एम कान्वेंट, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कॉलेज, गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कालेज, पंडित चतुर्भुज इंटर कॉलेज, देलही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सावित्री विद्या विहार, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर व सेंट्रल एकेडमी के छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश नाथ दुबे, अखिलेश दूबे, रमेश सिंह, हरीश त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, अभिनव पांडेय, आचार्य शैलेंद्र शास्त्री, ओमप्रकाश आर्य, गरुड़ध्वज पांडेय, एचपी चौहान, सुरेंद्र पांडेय, बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, अनूप मिश्र, वेद प्रकाश सिंह, गोपाल त्रिपाठी, संतोष सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, शशांक शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।