Friday, May 17, 2024
बस्ती मण्डल

नवरात्र के प्रथम दिन समय माता मंदिर पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर। आज रामनवमी के प्रथम दिन मंदिरों पर नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है लोग माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए नजर आ रहे हैं रामनवमी के पर्व को लेकर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और अपने शिष्य जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव के साथ सबसे पहले देव भूमि तामेश्वरनाथ धाम पहुंच कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां खलीलाबाद स्थित समय माता के ऐतिहासिक मंदिर पर पहुंचा। जहां उन्होंने समय माता की पूजा आराधना के बाद आरती में भी हिस्सा लिया। मां समय की आराधना के साथ ही डा चतुर्वेदी ने रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले के लोक कल्याण की कामना किया। डा चतुर्वेदी ने हिंदू नव वर्ष की जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हिंदू धर्म के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस चैत्र मास में ही प्रकृति की फिजाओं में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं। ऐसे में यह नव वर्ष जिले के किसानों, जवानों, छात्रों के साथ ही आम जनमानस के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आए। सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावकों को हिंदू नव वर्ष की बधाई दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भी जनपद वासियों हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए लोक कल्याण की कामना किया