Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

SURYA एकेडमी में कल आयोजित होगी द्वितीय प्रवेश परीक्षा

संतकबीरनगर:-जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल द्वितीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा एकेडमी प्रबंध तंत्र प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियो पूरा हों चुका हैं। तो वहीं एकेडमी में हाईस्कूल पास व 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में नि:शुल्क टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
आपको बता दे कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल होने वाली द्वितीय प्रवेश परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं एकेडमी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल हैं।
और 24 मार्च को विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट दिया जायेगा। तो वहीं एकेडमी प्रबंध तंत्र ने हाईस्कूल पास व 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में नि:शुल्क टेबलेट का वितरण करने की घोषणा करते हुए छात्रों के लिए सौगात दी हैं। एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रों का भविष्य संवारने के लिए सूर्या एकेडमी लगातार प्रयासरत है छात्रों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिले इसके लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि एकेडमी में प्रवेश लेने वाले छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराकर कल आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हो उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।