Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में राशन कोटा चयन कराने की मांग

बस्ती । कुदरहा विकास खण्ड के पाऊं निवासी राघवेन्द्र कुमार पुत्र भगौती प्रसाद ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर ग्राम पंचायत पाऊं में उचित दर विक्रेता के दूकान के चयन हेतु किसी सक्षम अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति कर डुग्गी मुनादी के बाद बैठक कराने की मांग किया।
पत्र में राघवेन्द्र कुमार ने कहा है कि ग्राम पंचायत पाऊं में पिछले 7-8 महीने से राशन की दूकान रिक्त चल रही है। इससे लोगों को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। राशन के दूकान के चयन हेतु बिना किसी पूर्व सूचना के 17 एवं 27 फरवरी तथा 5 मार्च को बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से हाथ उठवाकर चयन कराने की बात कही, इस पर 90 प्रतिशत लोगों ने राघवेन्द्र कुमार के पक्ष में हाथ उठाया किन्तु अन्य दो दावेदार और ग्राम प्रधान रूक्मिणी गुप्ता के प्रतिनिधि वेंकटेश्वर प्रसाद गुप्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया और गुप्त मतदान की मांग करने लगे। राशन कोटे का चयन फिर अधर में हो गया। मांग किया कि उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में निष्पक्ष ढंग से शीघ्र बैठक बुलाकर राशन कोटे का चयन कर लिया जाय।