Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

गन्ना उत्पादन में बढ़ोतरी से ही किसानों की बढ़ेगी आय

बस्ती। प्रधान प्रबन्धक सह गन्ना सलाहकार आरपी यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर मुण्डेरवा पहुंचे। इस दौरान पेड़ी प्रबंधन व बसंतकाल में रिगपिट व ट्रेंच विधि से किए जा रहे गन्ने की बोआई का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही फीता काट कर गन्ना बुवाई की सुरूवात भी किये, इसके पश्चात मिल परिसर स्थित अतिथि सभागार में गन्ना विकास से जुड़ी संस्था एलएसएस व अन्य कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियो के साथ बैठक कर बसंतकालीन बुवाई व मौजूदा पेराई सत्र के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान गन्ना बुवाई की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गन्ने के पैदावार में बढ़ोतरी लाना किसानों व मिल के लिए सर्वाधिक जरूरी है। इससे मिल के सुचारू रूप से संचालन में जहां मदद मिलेगी, वहीं किसानों की आय भी बढ़ेगी।

अपर गन्ना आयुक्त व नोडल अधिकारी आरपी यादव निरीक्षण के क्रम में ग्राम पिपरा कला में ट्रेंच विधि से कृषक सत्यराम के द्वारा यूपी 5125 प्रजाति के गन्ने की बुवाई का अवलोकन किया। यहां किसान ईश्वरचन्द के रिग पिट विधि से की जा रही गन्ने की बुवाई का शुभारंभ किया। ग्राम असरफपुर में ट्रेंच विधि से सत्यराम यादव के 08272 प्रजाति की बुवाई की शुरूआत करते हुए बेहतर उत्पादन के लिए आवश्यक सलाह दी। गांव के किसान इन्द्रदेव यादव के शरद कालीन मौसम में रिग पिट विधि से किए गए गन्ना बुवाई का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मिल के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक, मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक, एलएसएस के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र, महाप्रबंधक गन्ना डा. वीके द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।