शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर नेे गुरूजनों को किया सम्मानित
बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा अध्यक्ष किशन कुमार गोयल के संयोजन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज के हाल में प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल, महिला गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रगति यादव को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुये कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियांें पर विमर्श के साथ ही गुरूजनों की महिमा पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में भी जिस प्रकार से शिक्षक अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं वह अनुकरणयीय है। प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल ने विस्तार से शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। क्लब अध्यक्ष किशन कुमार गोयल ने कहा कि बिना शिक्षक के समर्थ समाज का निर्माण संभव नही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, मुनीरूद्दीन अहमद, प्रतिभा गोयल, वामिक मेराज के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक उपस्थित रहे।