Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

62माह से मानदेय को तरसे मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने आयोग के सदस्य को सौंपा ज्ञापन

नगर बाज़ार/बस्ती।बस्ती जनपद में सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग को मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन।
अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को बस्ती जनपद में भ्रमण पर आए हुए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी को मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने 62 माह से बकाया मानदेय को लेकर ज्ञापन सौंपा।
और बताया कि उत्तर प्रदेश में एसपीक्यूईएम योजना अन्तर्गत मदरसों शिक्षक शिक्षण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने कहा कि हम शिक्षकों को विगत 62 माह से केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाला मानदेय नहीं मिला है, जिससे मदरसा आधुनिक शिक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को सुनाई अपनी दास्तां, और कहा कि उ०प्र० में मदरसा आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में लगभग 25000 आधुनिक शिक्षक विगत कई वर्षों से मदरसों में आधुनिक विषय ( हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, कम्प्युटर सा० वि०) का अध्यापन कार्य कर रहे हैं। विगत 72 माह से केन्द्रांश मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जिसके कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है हम शिक्षक गण दिन प्रतिदिन कर्ज में डूब चले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर मदरसा आधुनिक हो जिससे गरीब बच्चों को देश के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। हमारी प्रमुख मांगे हम मदरसा आधुनिक शिक्षकों का विगत सत्र
(2017-18), (2018-19). (2019-20), (2020-21). (2021-22 ) तथा (2022-23) का केन्द्रांश भारत सरकार से मंगाकर तत्काल भुगतान कराया जाय। मदरसा आधुनिक शिक्षकों का नवीनीकरण करके उनको स्थायी किया जाय। मदरसा आधुनिक शिक्षकों की सेवा नियमावली बनायी जाय।
मदरसा आधुनिक शिक्षकों के अतिरिक्त अंशदान में प्रतिमाह बढ़ोत्तरी की जाय। इस मौके पर इस मौके पर विज्ञान अध्यापक मोहम्मद अकरम, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद असलम, अब्दुर रहमान,जामदाशाही फैजान अहमद, इरफान अहमद, मोहम्मद आरिफ, अब्दुकादिर आदि लोग उपस्थित रहे।