Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

बजट में राशि बढाया जाना समय की मांग- डा. वाहिद अली सिद्दीकी

बस्ती । मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला चेयरमैन महफूज अली एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओें ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि केन्द्रीय बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के लिये निश्चित राशि में से 38 प्रतिशत कटौती को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर उसमें वृद्धि की जाय।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक वर्ग प्राथमिक जरूरतों तक को पूरा कर पाने में असमर्थ है, ऐसे में केन्द्रीय बजट में 38 प्रतिशत कटौती दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे अल्पसंख्यक समाज के विकास की गति और धीमी हो जायेगी। कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार में समान अवसर और सरकारी नौकरियों में नियुक्ति आदि को लेकर अल्पसंख्यक समाज पहले से ही उपेक्षा का शिकार है। मांग किया कि सरकार इस पर पुर्नविचार करे और अल्पसंख्यक समाज के लिये केन्द्रीय बजट में वृद्धि के साथ ही सुनिश्चित कल्याणकारी योजनाओं के प्राविधान किये जांय।
अल्पसंख्यक विभाग जिला चेयरमैन महफूज अली एडवोकेट, शहर चेयरमैंन सलाहुद्दीन, ने कहा कि 38 प्रतिशत कटौती किये जाने का सर्वाधिक नुकसान छात्रवृत्ति, कौशल विकास, तकनीकी पाठ्यक्रम आदि क्षेत्रों पर पड़ेगा। कहा कि सरकार इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस ले।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, बाबूराम सिंह, शौकत अली, अलीम अख्तर, महबूब हसन अंसारी, खलील सिद्दीकी, मो. इमरान, वाहिद मंसूरी आदि शामिल रहे।