Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

देश के दवा व्यवसायियों की सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी ने प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर किया बर्खास्त

बस्ती। देश के 8:50 लाख दवा व्यापारियों की सबसे बडी सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी (ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट) ने दवा व्यवसायियों की प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी (केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश) की संबद्धता समाप्त करके बर्खास्त कर दिया है ।
बीसीडीए बस्ती के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देश की सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी की बुधवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश के पूर्व महामंत्री सुरेश गुप्ता पर विगत कुछ महीनों पहले संस्था के पूर्व संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल जी द्वारा तथ्यों और सबूतों के साथ संस्था के धन का दुरुपयोग और गमन तथा तानाशाही रवैया से प्रदेश के कुछ जिलों पर मनमाने तरीके से निष्कासन के कुछ आरोप लगाए गए थे जिस पर ऑल इंडिया संस्था ने सुरेश गुप्ता जी से कई बार पत्र के माध्यम से माध्यम से फंड के गमन प्रकरण सहित अन्य मामलों में पूर्व प्रदेश महामंत्री से राष्ट्रीय संगठन ने पत्र जारी कर जवाब मांगा था अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही थी तथा चेतावनी भी दी थी कि उचित जवाब नहीं मिलने पर सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी ।
पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता द्वारा आधा अधूरा व गुमराह करने वाला जवाब दिया। जिस पर इस संस्था द्वारा पांच सदस्यों की देखरेख में ओडीसी की एक कमेटी का गठन कर जांच कर अपनी रिपोर्ट मांगा।मिली रिपोर्ट के आधार पर प्रांतीय संस्था सिडीएफ यूपी की संबद्धता को समाप्त कर बर्खास्त कर दिया ।