Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर

बस्ती। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शहरवासियों को छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष के आवाह्न पर सैकड़ों युवा व्यापारी नगरपालिका गेट पर इकट्ठा हुये।

यहां से नारेबाजी करते हुये अधिशाषी अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और र्छुट्टा पशुओं की समस्या से अवगत कराते हुये इससे निजात दिलाने की मांग किया। अर्जित कसौधन ने कहा इससे पहले कई बार शहरी क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं से हो रही समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई प्रभाव नही दिख रहा है। आज भी शहरी क्षेत्र में छुट्टा जानवर जनमानस के लिये गंभीर समस्या बने हैं। आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, यातायात की चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये सरकारी व निजी स्तर पर तमाम कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं लेकिन सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर चोट नही की जाती। युवा व्यापारियों ने आगाह किया है कि जल्द ही समस्या का निसतारण नही हुआ तो 10 अक्टूबर को युवा व्यापारी प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही नगरपालिका प्रशासन की होगी। ऋषभ गुप्ता, सचिन कसौधन, अनूप गुप्ता, अजय सहाय, शनि मद्धेशिया, सौरभ कसौधन, अलकैश अहमद, पवन श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, आदित्य कसौधन, पशुपतिनाथ चौरसिया, शिवा सिंह कसेरा, बसंत राजभर, विवेक चौधरी, सुलेख सोनी, अशोक निगम, शुभम गुप्ता, विकास गुप्ता, हर्ष कसौधन, अखिलेश राज, अमन जायसवाल, शम्भूनाथ कसौधन, अभिषेक गुप्ता, अमन चौरसिया आदि मौजूद रहे।