Sunday, April 21, 2024
बस्ती मण्डल

आशा ,रसोइया,आंगनवाड़ी ने जुलूस निकाल कर सांसद कार्यालय का किया घेराव। प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। 06 जनवरी। सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियंस से सम्बद्ध योजना श्रमिको (आंगनवाड़ी,आशा व रसोइया) के अखिल भारतीय फेडरेशन ने केंद्रीय बजट प्रस्ताव में आवंटित धनराशि की कटौती रोके जाने सहित अन्य मांगों को लेकर देश व्यापी स्तर पर सांसदों का घेराव करने के आवाहन के क्रम में सीटू से सम्बद्ध आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन ,आशा कर्मचारी यूनियन व मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीटू नेता कामरेड के के तिवारी के नेतृत्व में सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर सांसद हरीश द्विवेदी के विकास भवन स्थित कार्यालय का घेराव करते हुए सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

यह जानकारी देते हुए आशा संगठन के नेता जगराम यादव व फूल चंद्र चौधरी ने बताया कि प्रस्तावित मांग पत्र में बजट कटौती न करने सहित ,आशा ,आंगनवाड़ी,संगिनी को तृतीय श्रेणी व रसोइया को चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी घोषित करने,न्यूनतम मानदेय 26000/- प्रति माह किये ,पेंशन,ग्रेच्युटी, एक्सग्रेसिया सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा दिए जाने ,परियोजनाओं के निजी करण न किये जाने, नई शिक्षा नीति तथा चारो लेबर कोड वापस लिए जाने, पोषण ट्रैकर एप्प , हेल्थ मिशन सहित प्रदेश में रसोइयों के पाल्य ,नवीनीकरण व्यवस्था समाप्त किये जाने की मांग शामिल है।
प्रदर्शन में ध्रुव चंद ,राम निरख यादव, कुसुम देवी, सिताबा देवी ,दुर्गावती,संतोष पांडेय,अनारी देवी ,सीता देवी,विशाला,उर्मिला,हेमा,रीना,पूनम,चंद्रावती देवी,शशिकला,केसमती,फूल मति ,फूल सुंदरी,सायरा बानो,प्रमिला,तारा देवी ,शालू, सुमित्रा,विजय कुमार ,सोनी देवी,जसमती आदि शामिल रहे।