Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

नोडल अधिकारी ने गांव के विकास कार्यों की समीक्षा किया

संत कबीर नगर।जितेन्द्र पाठक। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व जनपद संत कबीर नगर के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस श्री अनिल कुमार सिंह का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष जिला अधिकारी दिव्या मित्तल जी के आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्यों से संबंधित बैठक की उसके पश्चात सिमरिया में विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्थ वालिया आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ आईएएस वह जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है जिसके कारण स्कूल कॉलेजों में पठन-पाठन, कल कारखाने, रोजी रोजगार रोजी रोजगार बंद हो गए फिर भी हमारे लोग इसका डटकर मुकाबला किया और अब धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज खुलने लगे हैं लोगों के रोजी रोजगार की भी चिंता प्रदेश सरकार ने करना शुरू कर दिया है और हम पूरी उम्मीद के साथ कह सकते हैं कि आप लोगों की ढेर वह संयम के वजह से करुणा जैसी वैश्विक महामारी से निजात मिल सकता है साथ ही साथ नोडल अधिकारी द्वारा गांव में घूम कर विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई इस अवसर पर जिला के तेजतर्रार जिला अधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे