Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

चौपाल में देर से पहुंचे एसडीएम जनता हुई हलकान

बनकटी/बस्ती।(तबरेज आलम)स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़सरी में विभिन्न समस्याओं को सुनने व चौपाल में ही अधिकाधिक समस्याओं का निस्तारण करने के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम सदर शैलेश दूबे रहे। संचालन युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।
आयोजित चौपाल समयानुसार ग्यारह बजे से शुरू हुआ। विभिन्न विभाग शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण अजीबिका मिशन, उत्पाद जूठ, वर्मी कम्पोस्ट, निपुण लक्ष्य, मिशन शक्ति, समाज कल्याण विभाग, खाद्य और रसद विभाग, सेल्फी क्लीनिक विभाग, फसल बीमा विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक यूनानी विभाग, होम्योपैथिक विभाग सहित तमाम विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में पेयजलापूर्ति, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, खराब पड़े हैंडपंप, खराब ट्रांसफार्मर, राशनकार्ड, पेंशन, सामुहिक विवाह, पारिवारिक लाभ आदि की समीक्षा करते हुए खामियों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया । आजीविका मिशन के लोगों ने अपना स्टाल लगाकर जनता को जागरूक किया। जिसमें वासुदेव आजीविका मिशन की अनीता ने हर्बोलिव दवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस जैविक दवा से जहां जंगली जानवरों से निजात मिलेगी वहीं फसल भी बेतर होगी। वहीं संविलियन विद्यालय देवमी के बच्चों ने अपना स्टाल लगाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि ने गांव में हुए विकास कार्यों की बुकलेट को पढ़ा और प्रधान जितेन्द्र दूबे की मांग पर किसान सम्मान निधि को घर घर जाकर सत्यापित करें। जिससे पात्रों को किसान सम्मान निधि मिल जाए अभी इस गांव में लगभग 90 नब्बे प्रतिशत लोगों को राजस्व विभाग की लापरवाही से नहीं मिला है। और लाखों खर्च कर के बने पंचायत भवन पर जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराकर रास्ता सुलभ कराने की मांग पर एसडीएम ने सहमति देते हुए पंचायत भवन व रास्ते का अवलोकन किया। राजस्व निरीक्षक विद्या सागर वर्मा लेखपाल विपिन कुमार यादव को तुरंत अतिक्रमण को हटवा कर रास्ता सुलभ कराने के लिए आदेशित किया।
इस अवसर पर बीडीओ धनेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी पूनम चौधरी, डॉ० राजेश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रशान्त कुमार, पूनम चौधरी, संतोष सिंह, राजाराम मौर्या, रामप्रकाश त्रिपाठी, अरविन्द कुमार पाठक, जावेद अहमद, संदीप कुमार दूबे, रमेश दूबे, पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील शुक्ल के अलावा तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।