Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

यातायात नियमों की जानकारी सभी के लिए आवश्यक, कामेश्वर सिंह

बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज यातायत पुलिस बस्ती द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रों सुनीता तिवारी एवं मुख्य अतिथि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री कामेश्वर सिंह जी एवं महिला थानाबस्ती की एस०एच०ओ० भाग्यमती पांडेय जी के कर कमलों द्वारा हुआ।
प्राचार्या प्रो० सुनीता तिवारी जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन गुलाब का पुष्प देकर किया।
सरस्वती वंदना महाविद्यालय की बी०ए०द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति एवं स्वागत गीत एम०ए० की छात्रा शशि के द्वारा प्रस्तुत किया
कार्यक्रम के दौरान कमरजहां के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। ततपश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ प्रस्तुत किया गया।महाविद्यालय की छात्रा अमीषा गुप्ता द्वारा अत्यंत जोशीला भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री कामेश्वर नाथ सिंह के द्वारा यातायात नियमों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का अनुपालन न करने से किस किस प्रकार के चालान कटते हैं। उन्होंने महाविद्यालय की प्रत्येक छात्राओं की जिज्ञासाओं का उत्तर अत्यन्त सरलता एवं सहजता से दिया और बताया कि सभी छात्राएं देश की भविष्य हैं औऱ इन्हीं लोगों के जागरूक होने से देश में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
इसके पश्चात महिला थाना बस्ती की सशक्त एस०एच०ओ० भाग्यवती पांडेय जी ने सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों से किस प्रकार निजात मिल सकती है।
जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका भट्ट,द्वितीय स्थान क्षमा सिंह एवं तृतीय स्थान प्रिंसी शुक्ला को प्राप्त हुए। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा,द्वितीय स्थान श्वेता निगम और तृतीय स्थान विशाखा गौड़ को प्राप्त हुए तथा क्विज प्रतियोगिता में टीम सी विजेता हुई जिसमें शामिल छात्राएं अंशिका भट्ट,कमरजहां और शिवानी थीं।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या प्रो०सुनीता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यातायात के प्रति सभी व्यक्तियों को जागरूक होने की बात कही और बताया कि जब तक हम स्वयं जागरूक नही होंगे तब तक किसी और को जागरूक नही कर सकते।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका सिंह ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ०सीमा सिंह, डॉ रघुवर पांडेय, डॉ नूतन यादव, डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ वीना सिंह,डॉ०सुहासिनी सिंह,डॉ० रुचि श्रीवास्तव,मंजरी सिंह,पडॉ सन्तोष यदुवंशी, नेहा परवीन सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं शामिल रही।