Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती मिनी मैराथन में हिस्सा लेंगे 4000 से अधिक प्रतिभागी

बस्ती।नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 6 नवम्बर को आयोजित होने वाले ग्यारहवें बस्ती मिनी मैराथन की तैयारियों एवं कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष भी बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में 14 वर्ष और उस से ऊपर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

महिला एवं पुरुष वर्ग की सम्मिलित संख्या 4000 से ऊपर होने का अनुमान है, अभी तक 900 पंजीकरण प्राप्त किये जा चुके हैं, महिला एवं पुरुष वर्ग दोनो में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये, एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये है, साथ ही शीर्ष 10 महिला एवं शीर्ष 10 पुरुष स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को रनिंग किट दिया जाएगा जिसमें जूते, टीशर्ट, बैग, शॉर्ट्स और मोजे रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं 6.5 किलोमीटर पूरा करने वालों को मैडल से सम्मानित किया जाएगा।

दौड़ के लिए अभी तक आसपास के जिलों के साथ ही साथ हरियाणा, असम, बिहार और मध्य प्रदेश के धावकों ने पंजीकरण कराया है, अन्य राज्यों के धावक भी संपर्क में बने हुए हैं। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम पर 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक पंजीकरण होगा, जिसमे 14 वर्ष और उस के ऊपर के प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। विद्यार्थी अपने विद्यालयों के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं।

वर्षों से वालंटियर की भूमिका निभा रहे सदस्यों के साथ साथ इस वर्ष नए वालंटियर भी कार्यक्रम के आयोजन में जुड़ेंगे, मैराथन के सतत चलते रहने के लिए हर वर्ष नौजवानों को आयोजक के रूप में जोड़ने से उनका व्यक्तित्व विकास होता है और कार्यक्रम को भी और सुधार के अवसर मिलते हैं।

सभी बस्तीवासियों को बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए, बस्ती के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही इस कार्यक्रम को वर्षों से ऊर्जा मिलती आ रही है, इस वर्ष भी बस्तीवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।