Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आइए मनाएं दीपावली दिव्यांग दीपक दिव्य ज्योति से

बस्ती।रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन तत्वाधान में आयोजित दीपावली पूर्व आयोजित कार्यक्रम आइए मनाएं दीपावली दिव्यांग दीपक के दिव्य ज्योति से कार्यक्रम में आज प्रथम चरण में घरौंदा संस्थान मरवटिया के प्रबंधक नरसिंह यादव तथा रिहैब प्लस की नीलम मिश्रा और रो मयंक श्रीवास्तव जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन बस्ती को दिव्यांग छात्रों द्वारा निर्मित दीपक को दीपावली के उपलक्ष्य में भेंट किया तत्पश्चात अपराइज एकडेमी में दीप मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुनील त्रिपाठी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा उद्घाटन किया गया और मुख्य अतिथि सुनील त्रिपाठी को कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव तथा सचिव आशीष श्रीवास्तव द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया तथा घरौदा संस्था के संस्थापक और रिहैब प्लस की नीलम मिश्रा का स्वागत रोटेरियन ऋषभ राज और रोटेरियन विवेक वर्मा द्वारा किया गया सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांग शरीर हो सकता है पर आत्मा नहीं और आत्मा की शक्ति कठिन से कठिन काम को सम्पादित करा सकती है आप सभी के नैतिक जिम्मेदारी है कि दिव्यांग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब बस्ती रो मयंक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांगों को हमें इनका नाम लेकर बुलाना चाहिए ना कि इनकी दिव्यांगता का नाम लेकर अगर ऐसा है तो बुलाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विकृत है अंगद पांडे शिक्षाविद ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांग उठा ले कुछ भी कर सकते हैं चाहे अरुणिमा सिन्हा की बात की जाए चाहे सूरदास की बात की जाए नीलम मिश्रा ने अपने संबोधन में दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा उनकी संस्था ऐसे छात्रों को शिक्षा दीक्षा देने के लिए संकल्पित है मुख्य अतिथि सुनील त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा हमें समझने की आवश्यकता है कि कुल 21 प्रकार की विकलांगता होती है और इनमें भी विलक्षण क्षमताएं होती है हमारी जिम्मेदारी है कि हम इनकी क्षमता को प्रदर्शन में बदलने के माध्यम बने ,रोटरी क्लब के प्रयासों को सराहा कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व सचिव ऋषभ राज ने कहा प्रत्येक वर्ष रोटरी क्लब दीपावली के दीपक का प्रज्ज्वलन इसप्रकार सतत अक्षत प्रकाश से करता है अंत मे कोषाध्यक्ष रो विवेक वर्ना ने आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि आज घरौंदा संस्था में दिव्यांगों द्वारा निर्मित सभी दीपक व घड़े बिक गए और सभी मे उपहार व मिष्ठान्न का वितरण किया गया व समाज मे दिव्यांगों की आत्मिर्भरता में हमारी भूमिका कैसी हो का संदेश दिया। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के हुनर को जन-जन तक पहुंचाना हो रहने आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर समाज सेविका सरिता शुक्ला स्वाति श्रीवास्तव सुनील गुप्ता स्पेशल एजुकेटर हरेंद्र कुमार धीरेंद्र कुमार कुंदन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।