Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

श्रद्धालुओं ने विसर्जित किया ज्योति कलश

बस्ती (दुबोलिया) नवरात्रि के उपरांत टांडा पुल्ह पर श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ ज्योति कलश का किया विसर्जन । नवरात्र में माता रानी को खुश करने के लिए लोग कन्याओं को भोजन कराते है। भोजन कराने के साथ कन्याओं को भेंट में कुछ उपहार देने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। रविवार को देश के अनेकों जगहों पर कन्याओं को भोजन कराया गया। नवरात्र में मां भवानी इन छोटी कन्याओं के रूप में आशीर्वाद देने आपके घर आती है। इन कन्याओं को आदर के साथ घर बुलाते है और इन्हें सम्मान के साथ भोजन कराकर कुछ उपहार भी देते है। मंदिर ओर घरों पर लोग ज्योत कलश स्थापित करते है जिनमें 19 घी या तील के तेल से ज्योत जलते हैं| सोमवार को ज्योति कलश का विसर्जन किया गया। जिसमे टांडा पूल्ह, कठार जंगल,पिपरोला घाट,पंडोनगर पुल्ह, बस्ती अमहट पुलह पूल्ह, आदि जगहों पर विसर्जन किया गया|।