Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

रोगों के उपचार में आवश्यक है ब्लड गु्रप जानकारी-डा. वी.के. वर्मा

निःशुल्क ब्लड गु्रप जांच शिविर में 85 लोगों का निःशुल्क परीक्षण

बस्ती 6 अक्टूबर। गुरूवार को जिला चिकित्सालय के आयुष विंग में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में निःशुल्क ब्लड गु्रप जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 लोगों के ब्लड गु्रप की जांच की गई। डा. वर्मा ने कहा कि ब्लड गु्रप की जानकारी आवश्यक है। इससे रोगों से मुक्ति एवं आकस्मिक संकट के समय विशेष लाभ मिल जाता है। डा. वर्मा ने कहा कि उनका ब्लड गु्रप एबी निगेटिव है जो कम लोगों में पाया जाता है, किसी को भी यदि एबी निगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़े तो वे सहर्ष रक्तदान करेंगे।


ब्लड गु्रप जांच शिविर को सम्पन्न कराने में ब्लड बैंक के दीपक श्रीवास्तव, कीर्ति आनन्द, अनुराधा सिंह, राकेश भट्ट, इमरान एवं आयुष विंग के डा. जुनैद अहमद, डा. सतीश, अभिषेक शुक्ल, आशीष कुमार, रामपाल, मोहनलाल, कुसुम के साथ ही रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के रोटेरियन किशन गोयल, प्रतिभा गोयल, डा. आलोक रंजन वर्मा, राजेश्वरी देवी, अशोक कुमार शुक्ल, कमलादेवी शुक्ल, अनमोल कुमार मोदी, अभिषेक त्रिपाठी, डा. शिव प्रकाश भारती, धर्मेन्द्र चौरसिया, विनय मौर्या, एस.के. गौतम, डा. श्याम नरायन चौधरी, सत्येन्द्रधर दूबे, अफजल हुसेन अफजल, सुनील कुमार, राम दयाल चौधरी आदि ने योगदान दिया।