Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

नवरात्रि पर दी सीएमएस में भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न

बस्ती। दी सिटी मांटेसरी स्कूल पर शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट एवं भजन संध्या का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी रहे । सर्वप्रथम माता रानी का पूजन ,दीप प्रज्वलन एवं भोग लगाकर सांसद हरीश द्विवेदी, प्रबंधक अनूप खरे ,विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, विद्यालय के बच्चों ने आए हुए सभी अतिथियों का मां की चुनरी पहनाकर, बैज लगाकर एवं चंदन लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर व्यस्त भाजपा नेता भाई फाल्कन प्रकाश सिंह राजेश चित्रगुप्त दिनेश श्रीवास्तव रत्नाकर श्रीवास्तव मनमोहन श्रीवास्तव भावेश पांडे विजय रंजन त्रिपाठी कौशल गुप्ता अमित जैस्वाल आलोक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से प्रारंभ हुई गणपति वंदना प्रस्तुत करने वाले बच्चों में श्रुति ,श्रीजल, इशिता,श्रेया,इशिका, श्रद्धा ,मांडवी ,फलक, सुकृति ,अंशिका श्रीवास्तव , रही। गणेश वंदना के बाद सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तूने मुझे बुलाया शेरावाली राधिका गोरी से ,काली कमली वाले मां की ज्योति से नूर मिलता है ,भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी आता है सीएमएस में अंबे की गरबे से उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है , आदि गीतों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों को एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा दी सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने ऐसा कार्यक्रम अपने भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया है , जो अविस्मरणीय है बच्चों ने जो गायन प्रस्तुत किया ऐसा महसूस होता है जैसे कोई बड़ा भजन गायक गा रहा हो। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में भजनों के क्रम में मेरी मां के बराबर ,सबसे बड़ा तेरा नाम, अक्षतम केशवम ,यशोमती मैया से, श्याम रंग में रंगी राधिका, हो आए तेरे भवन , आदि जैसे गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
डांडिया नाइट में भाग लेने वाले बच्चों में आकृति ,दीपिका यादव, रिया श्रीवास्तव, फरहीन अख्तर, मुस्कान जयसवाल, फलक नाज, आकृति सिंह, इशिका सिंह, श्रुति जयसवाल ,श्रेया सिंह, हलीमा, नंदिनी पांडे ,अंशु गुप्ता , रिशिता श्रीवास्तव, पूजा यादव ,गरिमा मौर्या, अर्किता शर्मा, हर्षिता ,अंशिका श्रीवास्तव ,सुकृति मिश्रा, आदि लगभग 200 बच्चों ने डांडिया एवम अन्य नृत्य कार्यक्रमो में भाग लिया। प्रबंधक अनूप खरे जी ने कहा विद्यालय का यह पहला भजन संध्या एवं डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही अविस्मरणीय अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम को तैयार कराने में संगीत की अध्यापिका मुस्कान मद्धेशिया म्यूजिशियन मोहम्मद इरफान एवं डांस में राज श्रीवास्तव जी का अतुलनीय सहयोग रहा जिससे आज बच्चों ने बहुत ही शानदार भजन संध्या एवं डांडिया नाइट का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गायन प्रस्तुत करने वाले बच्चों में हर्षिता मिश्रा, दीपिका यादव, आकृति जयसवाल, दिव्यांशी श्रीवास्तव, नंदिनी पांडे ,तनवी पांडेय, दिव्या गुप्ता, आकृति श्रीवास्तव ,साहिल सिंह आदि बच्चों ने अपना भजन गायन मां के चरणों में प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए सभी वॉलिंटियर्स विद्यालय के हेड बॉय मोहम्मद एहतेशाम की अगुवाई में उनकी वॉलिंटियर टीम जिसमे राजवर्धन हलदार ,अभय चौधरी ,प्रखर राय, आर्यन वर्मा ,शिखर सिंह, प्रिंस यादव, सिद्धार्थ वर्मा ,सृजन खरे ,श्लोक अस्थाना, आदि ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों बच्चों की माताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से आज का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका । कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका ओं में श्रीमती संध्या त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव ,श्रीराम यादव, विमला सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, स्मिता अस्थाना, शशि कला सिंह, प्रिया गुप्ता, हर्षिता यादव ,रविंद्र कुमार गौतम, शिव शंकर श्रीवास्तव ,स्वाति श्रीवास्तव ,नीलम गौड़ ,दानिश रजा, जावित्री शुक्ला, ज्योति पांडे ,आशीष कुमार, आनंद दुबे, आकांक्षा चौधरी , दीपिका श्रीवास्तव,तैयबा बानो ,राज श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह ,मरियम फारुकी, धर्मेंद्र त्रिपाठी ,मुस्कान मद्धेशिया, आदि सभी ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता दी।