Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन ने महादेव वर्मा को किया सम्मानित

बस्ती। सामन्य पृष्ठभूमि के छात्र द्वारा शानदार अंकों से नीट परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने पर सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से उसे सम्मानित किया गया। सेण्ट बेसिल से हाईस्कूल 90 और इण्टर परीक्षा 93 प्रतिशंत अंकों से उत्तीर्ण कर कालेज का नाम रोशन करने छात्र महादेव वर्मा ने नीट परीक्षा में 720 में 654 अंक अर्जित किया।
स्कूल और परिवार के साथ ही छात्र की इस सफलता पर पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है। महादेव वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने कर्मठी माता पिता और सुयोग्य अध्यापक अध्यापिकाओं को दिया है जिनके मार्गदर्शन से उसे यह मुकाम मिला। महादेव के पिता अर्जुन वर्मा शहर के ब्लाक रोड पर इलेक्ट्रॉनिक एक दुकान चलाते हैं। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के दफ्तर में आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि महोदेव वर्मा आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।
इनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उचित माहौल औा मासर्गदर्शन मिलता रहा तो एक दिन इन पर पूरा देश गर्व करेगा। पिता अर्जुन वर्मा ने कहा कि उनके बेटा महादेव पढ़ाई में मन लगाता था लेकिन इसे कभी बोझ नही समझा। बगैर किसी दबाव के वह अपनी जिम्मेदारियां समझता और महसूस करता है। शायद उसके इन्ही गुणों ने उसे ये मुकाम दिया। सम्मान समारोह में डा. सौरभ पाण्डेय, नेहा पण्डेय, रामजनम विश्वकर्मा, डा. श्रेया पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने छात्र की सफलता पर उसे धन्यवाद और शुभ्कामनायें दी।