Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

देवी प्रतिमाओं के निकट मांसाहार, शराब की बिक्री रोकने की मांग, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में शिव सैनिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 2 सूत्रीय ज्ञापन देकर पूर्णिमा तक देवी प्रतिमाओं के आस पास लगभग 500 मीटर की दूरी पर मांस, मछली, अण्डा, शराब आदि की दूकानों को बंद कराने की मांग किया।
इसी कड़ी में ज्ञापन में दुबौलिया थाना क्षेत्र के चनवापुर गांव में स्थापित देवी प्रतिमा को थाने पर लाने वाले पुलिस कर्मियों को दण्डित किये जाने की मांग किया गया है। जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि बस्ती में पूर्णिमा तक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होता है इसे लेकर विशेष सावधानी, सुरक्षा की आवश्यकता है। देवी प्रतिमाओं के निकट मांस, मछली, अण्डा, शराब आदि की बिक्री से आस्थावानों का मन खिन्न हो जाता है ऐसे में इनकी बिक्री प्रतिमाओं के पास प्रतिबंधित किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप सें शिवेश शुक्ल, सुनील मिश्र, सर्वजीत मिश्र, अजय चौधरी, राजकुमार, संजय, सूरज, मनोज कुमार, विजय कुमार, भवानी सेना की जिला प्रमुख चन्द्रावती, मुराती देवी, ऊषा किरन, मालती देवी, कंचन के साथ ही अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।