Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक व जूनियर बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता

बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलघाट में न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक व जूनियर बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 12 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो खो, लम्बी कूद, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमेश चन्द, विनोद कुमार, सहाबुद्दीन, गिरजेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। इनके अनुसार प्राथमिक वर्ग में 50 मी. दौड़ में प्रा.वि. पढ़नी के कृष्णा प्रथम, प्रा.वि. भैंसा के अमन द्वितीय, 100 मी. दौड़ में अमन मौर्या प्रथम, मुसहा प्रथम के दिव्यांश द्वितीय, बालिका वर्ग 50 मी. दौड़ में मुसहा प्रथम की प्रतिज्ञा प्रथम, संजनी मौर्या द्वितीय स्थान पर रही। 100 मी. बालिका दौड़ में मुसहा प्रथम की प्रीति राजभर प्रथम, पेड़रिया प्रा.वि. की जानकी द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद बालक वर्ग में मुसहा प्रथम के सोनू प्रथम व बैदोलिया प्रा.वि. के विनीत द्वितीय, बालिका वर्ग में मुसहा प्रथम की खुशी वर्मा प्रथम, यहीं की अनुष्का को द्वितीय स्थान मिला।

कबड्डी बालक वर्ग में बैदोलिया अजायब विजेता व मुसहा प्रथम उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में मुसहा विजेता और बैदोलिया की टीम उप विजेता रही। वहीं खो खो बालक वर्ग में मुसहा की टीम विजेता रही, बालिका वर्ग में बैदोलिया अजायब की टीम विजेता व असनहरा की टीम उप विजेता रही। वहीं जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेड़रिया का दबदबा रहा जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय उप विजेता रहा। इस दौरान बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। बाद में सफल प्रतिभागियों को मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने प्रतीक चिन्ह व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान प्रसाद संकुल प्रभारी, सियाराम यादव, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, पाकीजा सिद्धीकी, अभिषेक कुमार, वैभव पाण्डेय, विवेक कुमार, विजयसेन, नंदलाल, शैलेष कुमार, फूलचंद, गिरजेश कुमार सोनी, राशिद आदि का सहयोग रहा। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।