Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान, सचिव पर विकास कार्यों में बंदरबांट का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग

बस्ती । कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा पाऊं निवासी राघवेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मनरेगा लोकपाल के साथ ही अनेक सम्बंधित अधिकारियों को शपथ पत्र सहित शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत पाऊं में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच की मांग किया है।
पत्र में राघवेन्द्र कुमार ने कहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर मनरेगा के पक्के कार्यो में धन का व्यापक बंदरबांट कर लिया है। यही नहीं विकास कार्यो के प्रदर्शन हेतु पांच- पांच हजार रूपये साइन बोर्ड तक का भुगतान ले लिया गया है किन्तु साइनबोर्ड कहीं दिखायी नहीं पड़ता। पत्र में कहा गया है कि बिना सड़क, खण्डजा आदि का निर्माण कराये बडे पैमाने पर भुगतान निकाल लिया गया किन्तु जमीनी धरातल पर कोई कार्य दिखायी नहीं पड़ रहा है। यही नहीं मनरेगा मजदूरों की जगह जो कुछ कार्य कराये भी गये हैं वे ठेके पर कराये गये। मांग किया है कि कमेटी गठित कर विकास कार्यों की सघन जांच के साथ ही कड़ी कार्रवाई और सरकारी धन की रिकबरी कराया जाय।