Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

किसी भी व्यापारी तथा नागरिकों के दुकानों और मकानों को तोड़ने की कोई योजना प्राधिकरण की नहीं है-गुलाब चन्द्रा

बस्ती महायोजना 2031 के प्रति संसय को लेकर व्यपारियो ने सचिव विकास प्राधिकरण को सौपा ज्ञापन

बस्ती 13 सितंबर| बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा बस्ती महायोजना 2031 को लागू करने के प्रति नगर के नागरिकों और व्यापारियों में संशय की स्थिति और भय और दहशत को समाप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई दर्जन व्यापारियों ने प्राधिकरण के सचिव उप जिलाधिकारी रुधौली- गुलाब चंद्रा को एक ज्ञापन देकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की |

अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने सचिव को अवगत कराया है की जबसे बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा बस्ती के नगरीय क्षेत्र के विकास हेतु महा योजना लागू करने की सूचना प्रशासन द्वारा दी गई है तभी से नगर के नागरिकों सहित सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी इसका विरोध किया है महायोजना की क्या योजना है इसकी जानकारी अधिकांश नागरिकों और व्यापारियों को नहीं है इस स्थिति स्पष्ट न करने के कारण ही भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है जिसे अतिशीघ्र दूर करना प्रशासन का दायित्व बनता है|

बातचीत के दौरान सचिव ने इस बात पर सहमति जताई कि महा योजना के प्रारूप में अनेक कमियां है परंतु यह स्थानीय स्तर से नहीं है शासन स्तर से इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जब तक सभी कमियों को दूर नहीं कर लिया जाता तब तक इसे लागू नहीं किया जाएगा नागरिकों और व्यापारियों को आपत्ति शासन तक पहुंचाई जाएगी तथा किसी भी व्यापारी तथा नागरिकों के दुकानों और मकानों को तोड़ने की कोई योजना प्राधिकरण की नहीं है|

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष- विश्वनाथ बर्मा ,महामंत्री -मनमोहन श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष- अतुल प्रकाश मिश्र, संगठन मंत्री- अरुण कुमार सिंह ,आनंद कुमार उर्फ भोला, जिला मंत्री- मंगल सिंह , सहित हर्षित श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, सूरज सोनी, प्रशांत सोनी, शहाबुद्दीन, दिनेश वर्मा, नीरज सोनी, सोनू कसौधान, प्रशांत श्रीवास्तव , अजीत कसौधन, अरुण श्री, अभिषेक अग्रहरी आदि मौजूद रहे|