Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

पुण्य तिथि पर विश्व हिन्दू महासंघ ने ब्रह्मलीन महन्थ अवैद्यनाथ को किया नमन्

बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में प्लास्टिक काम्पलेक्स के निकट सरला स्कूल के सामने ब्रह्मलीन महन्थ अवैद्यनाथ जी महाराज के साप्ताहिक पुण्य तिथि के निमित्त संगोष्ठी, सहभोज, का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्थ अवैद्यनाथ जी ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ ‘सामाजिक हिन्दू’ साधना को भी आगे बढाया और सामाजिक जनजागरण को अधिक महत्वपूर्ण मानकर हिन्दू धर्म के सोशल इंजीनियरिग पर बल दिया । वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हिन्दू युवा वाहिनी जैसे युवा संगठन की प्रेरणा भी कहीं न कहीं इसी सोसल इंजीनियरिग की प्रेरणा रही थी । उन्होने हिन्दुत्व, गोवंश की रक्षा के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया।
महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सरजू प्रसाद शुक्ल ने कहा कि 12 सितम्बर 2014 को महन्थ अवैद्यनाथ ब्रम्हलीन हो गये। उनके सपनों, संकल्पोें को पूरा करने का दायित्व हम सबका है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि धर्म, राजनीति, समाजसेवा की त्रिवेणी से महन्थ अवैद्यनाथ ने हिन्दू समाज को ऐसे समय में दिशा दी जब पूर्वान्चल में लोग घोर निराशा के शिकार थे, वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरू के दिशा निर्देश को आत्मसात किया और गुरू कृपा का ही फल है कि वे दूसरी बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने। आज वर्षो बाद हिन्दू समाज स्वयं कों सुरक्षित पा रहा है। हमें निरन्तर हिन्दू हितों के लिये सक्रिय रहना होगा यही महन्थ अवैद्यनाथ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के आरम्भ में उपस्थित लोगों ने ब्रह्मलीन महन्थ अवैद्यनाथ को नमन् करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गोष्ठी के बाद संध्या दीक्षित को महासंघ के मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष, अन्तेश प्रताप सिंह, विनय मल्होत्रा, चन्द्रमणि पाण्डेय को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कुमार पाण्डेय, नन्दीश्वरदत्त ओझा, संध्या दीक्षित के साथ ही महासंघ के जिला प्रभारी चन्द्रशेखर कमलापुरी, महेश हिन्दुस्थानी,परमानन्द गुप्ता, विन्द गोपाल तिवारी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ तिवारी, संगठन मंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री विपिन सिंह जिला संयोजक राजेश विधायक, उपाध्यक्ष अजय मिश्र, कल्लू बाबा, विजयशंकर, विजय कुमार शुक्ल, सुन्दरजी महाराज, अमरजीत सिंह, चन्द्रेश पाठक, प्रदीप सिंह, अंकित सिंह, राजकुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, राहुल कमलापुरी, चन्द्रशेखर पाण्डेय, अंकित पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।