Wednesday, July 3, 2024
गोरखपुर मण्डल

50 लाख के विदेशी कास्मेटिक स्‍टॉक बरामद

महराजगंज। महराजगंज के नौतनवा कस्बे के जयहिंद चौराहे के निकट एक मकान में शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में एसएसबी, पुलिस व कस्टम की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध तरीके से स्टाक किए गए करीब 50 लाख के विदेशी कास्मेटिक के स्टॉक को बरामद किया गया। छापमारी के दौरान कुछ महिलाएं सामानों के पैक पर रैपर बदल रही थीं। मौके से भारी मात्रा में रैपर भी बरामद हुए हैं। घंटों चली छापेमारी में इतनी बड़ी खेप देख अधिकारी भी हतप्रभ रह गए।
एसडीएम प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि इस मकान में अवैध सामान स्टाक कर रखे गए हैं। इस सूचना पर एसडीएम ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की तो शास्त्री नगर के इस मकान के अंदर अलग-अलग हिस्सों में अवैध तरीके से डंप किए गए सैकड़ों कार्टून व बोरियां मिलीं। बरामद सामानों में नेपाल के सामान बड़ी मात्रा में हैं। कुछ सामान एक्सपायर भी हो चुके हैं। एसडीएम के निर्देश पर घर में ही बने गोदाम के तालों को तोड़कर तलाशी ली गई तो उसमें नेपाल निर्मित फेयरनेस क्रीम, हेयर कलर, फेस क्रीम, परफ्यूम, टूथ पेस्ट, शूज पॉलिश सहित विभिन्न प्रकार के कास्मेटिक सामग्रियों की बरामदगी हुई। इसकी कीमत पचास लाख से अधिक आंकी जा रही है। कस्टम के अधिकारी पूरे सामान की जांच पड़ताल के बाद ही सही कीमत बताने की बात कह रहे हैं।
छापेमारी के दौरान मकान मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कार्रवाई के दौरान लगभग 50 लाख का सामान बरामद किया गया है। एक्सपायरी सामान भी मिले हैं और कुछ महिलाओं द्वारा सामानों पर रैपर बदला जा रहा था। इस मामले में कार्रवाई के लिए कस्टम नौतनवा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।