Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा मांग पत्र

बस्ती। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ(जूनियर हाईस्कूल) बस्ती के प्रतिनिधि मंडल ने मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय के नेतृत्व में गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत कुमार प्रजापति से मुलाकात कर माँग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक तथा जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक की वरिष्ठता सूची बनाते हुए जनपद में रिक्त प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पदों पर वरिष्ठता निर्धारण कर पदोन्नत किये जाने आदि की मांग शामिल है।
बीएसए को दिये मांग पत्र में कहा गया है कि जनपद में कार्यरत प्रधानाध्यापक जिन्होंने एक ही पद पर 22 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उनकी सूची तैयार कर पदोन्नत वेतन लाभ दिया जाए , जीपीएफ ऑनलाइन किया जाए और माह की 1 तारीख को शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए, बिना शिक्षकों को स्पष्टीकरण दिए वेतन ना बाधित किया जाए, कन्वर्जन कास्ट अप्रैल 2020 से आज तक नहीं बढ़ाई गई है, बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि की जाए , पूर्व विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए । शासन से अनुमति लेकर शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, विभाग से प्राप्त शिक्षकों की ग्रेजुएटी तत्काल निराकरण किया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला महा मंत्री मोहम्मद इजहारूल हक अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वदमन सिंह, अशोक राव, बाबूलाल ओझा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद त्रिपाठी , सुशील कुमार पटेल, इम्तियाज हुसैन ,संतोष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला संयुक्त मंत्री उमेश कुमार, मनीष कुमार मिश्रा, अजय कुमार पाल, गिरजेश कुमार बाबूराम वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।