Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जादूगरी के नाम पर बस्ती वासियों के साथ हो रहा छलावा

बस्ती। बस्ती शहर रोडवेज के निकट एक मैरज हाल मे जादूगरी का प्रोग्राम चल रहा है जादूगर डी0के0 भारत के शो के माध्यम से लोगों मे प्रचार प्रसार बड़े होर्डिंग बैनर लगा कर तो किया जा रहा लेकिन लोगों की मानें तो जादू प्रोग्राम में भीड़ के नाम पर शून्य है जादूगर डी के भारत के तरफ से बहुत कलाकारों एवं अनेक हैरत कारनामों के कार्यक्रमों के दावे किए गए थे जो महज हवा हवाई साबित हुआ है। यह शो सिर्फ लोगों से पैसा वसूली का माध्यम बन रह गया है यह हम नहीं कह रहे बल्कि जादू देखकर आ रही जनता कह रही है।प्रचार प्रसार और मनोरंजन के तमाम संसाधनों को लेकर शहर वासियों को आकृष्ट करने का वादा करने वाले जादूगर डीके भारत ने जोरदार शुरुआत की ,लेकिन समय के साथ इनका जादू भी फीका पड़ता जा रहा है दर्शक शो देखने के बाद अपने को ठगा महसूस कर रहा है कार्यक्रम मे कुछ खास ना कर पाने के कारण जनता का जाना भी अब कम होता आ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जादू के नाम पर दुकान खोल कर लोगों से ठगी की जा रही हैं जादू देखकर आये महेश कुमार ने बताया कि पोस्टर लगाकर जो भी प्रचार किया जा रहा उसको जनता को नही दिखाया जा रहा ।
शो देखकर आये एक व्यक्ति बताया कि अंदर जाने के बाद आपको जो सामान खाने पीने का मिलता है वह भी बाजार भाव से अधिक मुनाफा लेकर बेचा जा रहा है देखने वाला बाहर नहीं जा सकता है इस नाते दर्शक को मजबूरी मे उसे वही खरीदना पड़ रहा है शासन के निर्देश के बाद भी कोशिश नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है अगर शासन ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो बड़ी चूक होगी।