Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मानक के विरुद्ध परसीमन को लेकर ज्ञापन सौंपा

नगर बाजार(बस्ती) नवसृजित नगर पंचायत नगर बाजार मे प्रस्तावित वार्ड परिसीमन/निर्धारण मनमाने ढंग व मानक के विपरीत किए जाने को लेकर टेमा के ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर वार्डों के गठन को फिर से दुरुस्त करने की माँग की थी।
नगर पंचायत नगर बाजार ग्राम टेमा के सैकड़ों महिला और पुरुषों ने मंगलवार को गलत परिसीमन को लेकर डीएम बस्ती कार्यालय का घेराव किया और प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई।
ग्रामीणों का आरोप था कि नवसृजित नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती द्वारा वर्ष 2011की जनगणना के अनुसार वार्ड परिसीमन का जो प्रस्ताव प्रेषित करने मे संलग्न क प्रेषित किया है उसके अनुसार वार्ड संख्या13श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मे कक्ष विस्तार(कक्ष मे स्थित मोहल्लों के नाम)के नाम विवरण मे टेमा देवापार आंशिक का उल्लेख है।इस प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मे टेमा संपूर्ण रूप मे से सम्मिलित है। जबकि वार्ड नंबर10भगत सिंह नगर मे (कक्ष मे स्थित मोहल्लों के नाम)के नाम विवरण मे पालनगर,भैरोपुर,रेहार एवं टेमा का आंशिक उल्लेख है।
जब वार्ड संख्या13श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मे टेमा संलग्न क आंशिक रूप से संलग्न नही किया गया है। तो किस परिस्थितियों मे टेमा को विभाजित करते हुए वार्ड संख्या10भगत सिंह नगर मे आंशिक टेमा का उल्लेख संलग्न क मे किया गया है।यह पूरी तरह त्रुटि पूर्ण है जिसे सही किया जाना चाहिए।
सैकड़ों की संख्या मे बयान दर्ज कराने पहुँचे ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे से कहा कि अगर वार्ड परिसीमन को सही नही किया गया तो पूरा गाँव नगर पंचायत के चुनाव का बहिष्कार करेगा।इस पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अश्वसत किया कि वार्डों के गठन मे त्रुटियाँ हैं उन्हें सही किया जाएगा।
इस अवसर पर मोहम्मद इरफान, अन्सार अहमद,राहुल शर्मा,सिसई, गोमती प्रसाद,मो०शमीम, मो०रईस, बबलू पाण्डेय, मो०आलम,सूरज,जन्नत हुसैन,एजाज,जाफर अली,अनवार अहमद,कटेश्वर प्रसाद, फूला देवी, संगीता शर्मा,चंद्रावती देवी,गीता, राजिया खा तीन,शीला देवी व मीरा देवी समेत सैकड़ों लोग बडी संख्या मे मौजूद रहे।