Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से बढ़ता है सम्मान – प्रियंका निरंजन

बस्ती। फ्रेंड्स क्लब द्वारा तीज उत्सव का कार्यक्रम होटल राजेंद्रा में आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही उन्होंने कहा कि महिलाओं के आप निर्भर होने से उनका सम्मान बढ़ता है उन्होंने तीज की सभी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडे ने भी तीज उत्सव कार्यक्रम में सभी महिलाओं को बधाई दी कार्यक्रम का संचालन क्लब की संस्थापक अपराजिता सिन्हा ने किया जिला अधिकारी का स्वागत क्लब की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने हरितालिका तीज का प्रतीक चुनरी ओढा कर किया ।
महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय जी का स्वागत क्लब की उपाध्यक्ष नम्रता श्री व रश्मि सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान मिसेज तीज की प्रतियोगिता भी हुई जिसमें संध्या दिक्षित दिव्या मिश्रा ज्योति श्रीवास्तव सरिता श्रीवास्तव बरखा श्रीवास्तव संजू श्रीवास्तव सपना त्रिपाठी कविता बीना श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में जज की भूमिका मैं अर्चना श्रीवास्तव व लक्ष्मी अरोरा रही ।

मिसेज तीज का खिताब सरिता श्रीवास्तव को महिला थाना प्रभारी भागवती पांडे ने ताज पहनाकर दीया।
कार्यक्रम के दौरान मीरा टंडन ने सबको चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रीति सिंह पूनम सिंह प्रीति सिंह पूनम सिंह मीरा टंडन संध्या दिक्षित सरिता श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया साथ ही ज्योति श्रीवास्तव अपराजिता वर्मा बरखा श्रीवास्तव स्नेहा वर्मा श्वेता वर्मा कविता श्रीवास्तव ने नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया राधा कृष्ण के रूप में रश्मि सिंह व श्वेता वर्मा ने रासलीला रचाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा श्रीवास्तव स्नेहा वर्मा चित्रांश क्लब की संरक्षक रेखा चित्रगुप्त मनजीत कौर साक्षी रश्मि गुप्ता अनुराधा टंडन पूनम सिंह सोनिया यादव सुनीता श्रीवास्तव सुलेखा विद्या गरिमा शिप्रा आदि उपस्थित रहे