Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर गौशालाओं मे किया गया गौ पूजन

बनकटी/बस्ती। विकासखण्ड बनकटी के शोभनपार एवं मकदुमपुर गौशालाओं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पं० विष्णु प्रसाद तिवारी के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सांसद प्रतिनिधि रवि चंद्र पान्डेय,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ,बीडीओ धनेश यादव द्वारा पूजन किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील शुक्ल श्री कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी बनकटी डॉ ०प्रशांत कुमार ने कहा कि अपने जीवन में भगवान श्री कृष्ण द्वारा बताएं हुए रास्ते पर चलकर हम सभी को मित्रता,उदारता, क्षमा, सामाजिक नैतिकता, कर्तव्य निष्ठा जैसे कर्म प्रधानता को अपनाना चाहिए। हृदयांश रुद्रांश,रेयांश ने श्रीकृष्ण बलदेव एवं ग्वाल बाल के रूप में अभिनय किया। जिसको देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए।

इस अवसर पर शोभनपार के प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानचंद चौधरी एवं मकदुमपुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार, सुनील पान्डेय प्रधान प्रतिनिधि थरौली, सचिव प्रदीप गुप्ता, संजय कुमार समाजसेवी ओम प्रकाश शुक्ल के अलावा काफी गौ पालक उपस्थित रहे।