Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

समरसता, समृद्धि, खुशहाली से हम सबको राष्ट्र के निर्माण के तरफ बढ़ना – शिखा चतुर्वेदी

बस्ती । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज प्रातः राजन इंटरनेशनल एकेडमी में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिखा चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर प्राचार्य पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज संजीव पांडे विशिष्ट अतिथि रघुनंदन उपाध्याय, अर्बन बैंक मैनेजर, अशोक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के के पूर्व मां सरस्वती, भारत माता एवं संस्था के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।
मुख्य अतिथि शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें तिरंगे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा उनका बलिदान ही हम सबको स्वतंत्र बनाता है। इसलिए हमें उनके बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए।अपने संदेश में कहा कि आज का दिन हम सब को यह प्रेरणा देता है कि हम समरसता, समृद्धि, खुशहाली से राष्ट्र निर्माण की तरफ बढ़ें।

एकेडमी के प्रिंसिपल सानू एंटोनी ने वीरता पदक विजेताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने इस देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हर देशवासियों में राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और देश की सुरक्षा के लिए जो उत्साह देशभर में दिख रहा है, वह अपने आप में अलग है।

कार्यक्रम में शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनम के साथ ही मनीष मिश्र, जितेन्द्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा शामिल रहे।