Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दृष्टिदोष किसी के लिये ठीक नहीं लेकिन यह दोष चालक में आ जाये तो सड़क हादसे स्वाभाविक हैं-आरटीओ

बस्ती। सडक परिवहन एवं भारत सरकार के सहयोग से भारतीय ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की ओर से एनएच 28 पर स्थित मड़वानगर टोल प्लाजा पर आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर के चौथे दिन आरटीओ प्रवर्तन रविकान्त शुक्ल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा सामाजिक संगठनों को इस दिशा में आगे आकर ऐसे आयोजन करने चाहिये जो सड़क हादसों को कम करने में उपयोगी साबित होंगे।

आरटीओ ने कहा दृष्टिदोष किसी के लिये ठीक नहीं लेकिन यह दोष चालक में आ जाये तो सड़क हादसे स्वाभाविक हैं। उन्होने भारतीय ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के पहल की सराहना की और कहा 5 दिवसीय शिविर में हजारों लोग लाभान्वित हुये होंगे। यह एक पुनीत कार्य है। आज 5 वें दिन एनएच 28 सड़क सुरक्षा के प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने शिविर का समापन किया। उन्होने इस सफल आयोजन के लिये संस्था के सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्री ज्योति पाण्डेय भारतीय ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामनयन यादव, डा. प्रवीन, रामजीत, सविता, कृष्णावती, चन्द्रमणि यादव, मुक्तराम चौधरी, जयप्रकाश यादव, रामभवन यादव, राममहेश, केशवराम, इन्द्रबहादुर सिंह, सूरज यादव, भारतीय ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, सरलादित्य विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा, ज्योति पाण्डेय, जयप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे। अंत में आयोजक ने सभी के प्रति आभार जताया।